इंडिगो की सहायक कंपनी के कर्मचारी हड़ताल पर, उड़ानों में हुआ थोड़ा विलंब | IndiGo subsidiary employees on strike, flights delayed slightly

इंडिगो की सहायक कंपनी के कर्मचारी हड़ताल पर, उड़ानों में हुआ थोड़ा विलंब

इंडिगो की सहायक कंपनी के कर्मचारी हड़ताल पर, उड़ानों में हुआ थोड़ा विलंब

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : April 6, 2021/1:58 pm IST

नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) इंडिगो की सहायक कंपनी एजाइल के कर्मचारियों के एक वर्ग ने तत्काल वेतन वृद्धि की मांग को लेकर गोवा में मंगलवार को हड़ताल कर दी, जिससे कंपनी की उड़ान सेवाओं में थोड़ा विलंब हुआ।

विमानन कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘इंडिगो की 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एजाइल एयरपोर्ट सविर्सिज के कर्मचारियों ने हमेशा ही समय पर अपना वेतन प्राप्त किया है।’’

इंडिगो ने कहा, ‘‘विमानन कंपनी ने पिछले एक साल में महामारी के दौरान किसी को नौकरी से निकाला नहीं, इसके बाजवूद उनमें से कुछ ने तत्काल वेतन वृद्धि की मांग को लेकर गोवा में काम बाधित किया, जबकि अप्रैल 2021 के वेतन में इसे शामिल करने का वादा किया गया था।’’

इंडिगो ने कहा कि उसकी उड़ानें थोड़ी देरी से चल रही हैं।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘हम यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं और वे बिना किसी परेशानी के यात्रा कर सकें, इसके लिए इंतजाम किए जा रहे हैं।’’

भाषा

पाण्डेय महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)