भारत, बहरीन ने तेल, गैस क्षेत्र में सहयोग प्रगाढ़ करने का संकल्प लिया | India, Bahrain resolve to deepen cooperation in oil, gas sector

भारत, बहरीन ने तेल, गैस क्षेत्र में सहयोग प्रगाढ़ करने का संकल्प लिया

भारत, बहरीन ने तेल, गैस क्षेत्र में सहयोग प्रगाढ़ करने का संकल्प लिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : April 7, 2021/6:46 pm IST

नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) भारत और बहरीन ने तेल और गैस क्षेत्र, स्वास्थ्य और रक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग प्रगाढ़ करने पर बुधवार को सहमति जतायी। साथ ही, द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने का भी संकल्प लिया।

दोनों देशों ने तीसरे भारत-बहरीन उच्च संयुक्त आयोग (एचजेसी) वार्ता के दौरान संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई।

भारत के दौरे पर आए बहरीन के विदेश मंत्री अब्दुललतीफ बिन राशिद अल जयानी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एचजेसी की सह अध्यक्षता की।

विदेश मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक दोनों मंत्रियों ने सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की और पिछले कुछ वर्षों में हुई प्रगति पर प्रसन्नता प्रकट की।

भाषा आशीष सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)