भारत बॉयोटेक ने राज्य सरकारों के लिए कोवैक्सीन की कीमत घटा कर 400 रुपये प्रति डोज की | India Biotech reduces cost of vaccine to Rs 400 per dose for state governments

भारत बॉयोटेक ने राज्य सरकारों के लिए कोवैक्सीन की कीमत घटा कर 400 रुपये प्रति डोज की

भारत बॉयोटेक ने राज्य सरकारों के लिए कोवैक्सीन की कीमत घटा कर 400 रुपये प्रति डोज की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : April 29, 2021/1:23 pm IST

नयी दिल्ली , 29 अप्रैल (भाषा) हैदाराबाद की कंपनी भारत बायोटेक ने कोविड-19 के टीके कोवैक्सीन का मूल्य राज्यों के लिए 600 रुपये प्रति डोज से घटा कर 400 रुपये करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

कंपनी की इस बात के लिए व्यपाक आलोचना हो रही थी कि उसने केंद्र को अपना टीका 150 रुपये की दर से बेचा है जबकि राज्यों और निजी क्षेत्र के लिए अपने टीके की कीमत कम्रश: 600 और 1200 रुपये प्रति डोज (खुराक) रखी है।

कंपनी ने ताजा घोषणा में कहा है, ‘‘स्वास्थ्य प्रणाली के समक्ष विशाल चुनौती को देखते हुए, हमने राज्य सरकारों को टीका 400 रुपये प्रति डोज की दर से उपलब्ध कराने का निर्णय किया है।’’

कंपनी ने देश में इस समय महामारी की गंभीर स्थिति को लेकर चिंता जतायी है।

इससे पहले,सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोवीशील्ड वैक्सीन का मूल्य राज्य सरकारों के लिए 25 प्रतिशत घटा कर 300 रुपये कर दिया।

भारत में पहली मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी टीका दिए जाने की घोषणा की गयी है।

भाषा मनोहर रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers