जोधपुर में आयोजित भारत-फ्रांस सैन्य अभ्यास का समापन | India-France military exercise concludes in Jodhpur

जोधपुर में आयोजित भारत-फ्रांस सैन्य अभ्यास का समापन

जोधपुर में आयोजित भारत-फ्रांस सैन्य अभ्यास का समापन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : January 23, 2021/6:46 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) भारतीय और फ्रांसीसी वायु सेना के राफेल जेट विमानों समेत अन्य विमान जोधपुर में आयोजित हुए चार दिवसीय युद्धाभ्यास के दौरान कई जटिल अभ्यास का हिस्सा बने। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी।

भारत और फ्रांस की वायुसेना की जोधपुर में आयोजित ‘एक्सरसाइज डेजर्ट नाइट-21’ का शनिवार को समापन हुआ।

मंत्रालय के बयान के मुताबिक, ” दोनों देशों के राफेल विमान के साथ ही भारतीय वायुसेना के एसयू-30एमकेआई और मिराज 2000 युद्धक विमानों ने कई जटिल मिशन का अभ्यास किया।”

इसके मुताबिक, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने शनिवार को भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लिनैन के साथ जोधपुर स्थित वायु सेना अड्डे का दौरा भी किया।

भाषा शफीक नीरज

नीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)