भारत, स्वीडन डिजिटल हैकथॉन का आयोजन करेंगे | India, Sweden to hold digital hackathon

भारत, स्वीडन डिजिटल हैकथॉन का आयोजन करेंगे

भारत, स्वीडन डिजिटल हैकथॉन का आयोजन करेंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : February 17, 2021/10:25 am IST

नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) भारत और स्वीडन सुरक्षित और सतत परिवहन से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए 42 घंटे के डिजिटल हैकथॉन का आयोजन करेंगे। आयोजकों ने एक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया है कि ‘स्वीडन-इंडिया मोबिलिटी हैकथॉन’ का आयोजन 26 से 28 फरवरी तक किया जायेगा।

स्वीडन दूतावास और मुंबई में स्वीडन के महावाणिज्य दूतावास और स्वीडिश संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस हैकथॉन में छात्रों, उद्यमियों, नवाचार से जुड़े लोगों, डिजाइनरों, और गतिशीलता विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है।

भारत में स्वीडन के राजदूत क्लास मोलिन ने कहा, ‘‘सतत परिवहन और सड़क सुरक्षा ऐसे क्षेत्र हैं जिन पर हमारी सरकारें काफी गहराई से काम कर रही हैं। उत्सर्जन, यातायात दुर्घटनाओं और अक्षम यातायात दुनिया के प्रमुख शहरों की समस्याएं है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य इन समस्याओं का समाधान खोजना है।’’

मोलिन ने कहा, ‘‘यह देखना बहुत उत्साहजनक है कि कई भारतीय संगठन और कंपनियां हैकथॉन में भागीदार बन गए हैं।’’

मुंबई में स्वीडन के महावाणिज्य दूत अन्ना लेक्वाल ने कहा, ‘‘नवाचार स्वीडन भारत संबंधों का आधार है, और सुरक्षित, सतत परिवहन सहयोग के एक महत्वपूर्ण नए क्षेत्र के रूप में काफी बढ़ गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्वीडन-इंडिया मोबिलिटी हैकथॉन इस साझेदारी का विस्तार कर रहा है और छात्रों, स्टार्ट-अप, कंपनियों, दोनों देशों के विशेषज्ञों को गतिशीलता के नए समाधान बनाने के लिए एक मजबूत मंच प्रदान कर रहा है।’’

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers