भारत ने पीएलए के सैनिक को चीन को लौटाया, एलएसी पार कर पैंगोंग इलाके में अवैध रूप से किया था प्रवेश | India returns PLA soldier to China

भारत ने पीएलए के सैनिक को चीन को लौटाया, एलएसी पार कर पैंगोंग इलाके में अवैध रूप से किया था प्रवेश

भारत ने पीएलए के सैनिक को चीन को लौटाया, एलएसी पार कर पैंगोंग इलाके में अवैध रूप से किया था प्रवेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : January 11, 2021/7:32 am IST

नई दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) । पूर्वी लद्दाख में तीन दिन पहले भारतीय सेना द्वारा पकड़े गए एक चीनी सैनिक को सोमवार को चीन को सौंप दिया गया। आधिकारिक सूत्रों ने इस बारे में बताया।

चीन की जनमुक्ति सेना (पीएलए) के सैनिक को शुक्रवार सुबह पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग सो के दक्षिणी किनारे वाले क्षेत्र में पकड़ा गया। चीनी सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के भारतीय हिस्से में आ गया था।

ये भी पढ़ें- महिला के साथ दिल्ली की निर्भया जैसी वारदात, गैंगरेप के बाद दरिंदों ने की क्रूरता, गृहमंत्री का बयान- फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा

सूत्रों ने बताया कि पूर्वी लद्दाख में सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर चुशूल-मोल्दो सीमा स्थल पर सैनिक को चीन को सौंप दिया गया।

पिछले आठ महीने से ज्यादा समय से पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेना के बीच गतिरोध चल रहा है। पैंगोंग झील वाले क्षेत्र में दोनों पक्षों के बीच झड़प के बाद पिछले साल मई में यह गतिरोध शुरू हुआ था।

ये भी पढ़ें- शुभ घड़ी आई… तीन फेज में पूरी होगी कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया, जानें

सेना ने शनिवार को एक बयान में कहा था ‘‘पीएलए का सैनिक एलएसी पार कर अवैध रूप से घुसा था। इस क्षेत्र में तैनात भारतीय सैनिकों ने उसे हिरासत में ले लिया था। चीनी सैनिकों के अभूतपूर्व जमावड़े और तैनाती के चलते पिछले वर्ष तनाव उत्पन्न होने के बाद दोनों ओर से सैनिक एलएसी पर तैनात किए गए हैं।’’