भारतीय हैंडबॉल महासंघ के अध्यक्ष ने महासचिव पांडे को निलंबित किया | Indian Handball Federation president suspends General Secretary Pandey

भारतीय हैंडबॉल महासंघ के अध्यक्ष ने महासचिव पांडे को निलंबित किया

भारतीय हैंडबॉल महासंघ के अध्यक्ष ने महासचिव पांडे को निलंबित किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : September 13, 2020/3:36 pm IST

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) भारतीय हैंडबॉल महासंघ के अध्यक्ष एम रामासुब्रहमणि ने रविवार को महासचिव आनंदेश्वर पांडे को निलंबित कर दिया जिन्होंने इस कार्रवाई को ‘गैरकानूनी’ करार दिया।

पांडे भारतीय ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष भी है।

रामासुब्रहमणि ने पुष्टि की कि उन्होंने पांडे को निलंबित कर दिया क्योंकि उनके खिलाफ सदस्यों ने कई शिकायतें दर्ज करायी है लेकिन उन्होंने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया।

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हां मैंने उन्हें निलंबित कर दिया है। मेरे पास उनको लेकर काफी शिकायतें आयी थी। ’’

रामासुब्रहमणि से जब पूछा गया कि किस तरह की शिकायतें उन्हें मिली थी तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

दूसरी तरफ पांडे ने रामासुब्रहमणि को पत्र भेजकर उनकी कार्रवाई को ‘गैरकानूनी और असंवैधानिक’ बताया है।

उन्होंने कहा कि हैंडबॉल महासंघ के संविधान के अनुसार अध्यक्ष द्वारा किसी पदाधिकारी के निलंबन के लिये कार्यकारी समिति और फिर आम सभा से मंजूरी मिलना आवश्यक है।

पांडे ने लिखा, ‘‘इस तरह (पदाधिकारी को निलंबित करना) की शक्तियां कार्यकारी समिति के पास हैं तथा कार्यकारी समिति की सिफारिशों को आम सभा की मंजूरी मिलना आवश्यक है। ’’

भाषा

पंत नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)