किर्गीस्तान, कजाखस्तान में टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे भारतीय एथलीट, 21 जून को आईजीपी 4 | Indian athletes to miss tournament in Kyrgyzstan, Kazakhstan, IGP 4 on June 21

किर्गीस्तान, कजाखस्तान में टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे भारतीय एथलीट, 21 जून को आईजीपी 4

किर्गीस्तान, कजाखस्तान में टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे भारतीय एथलीट, 21 जून को आईजीपी 4

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : June 9, 2021/3:48 pm IST

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा ) स्टार फर्राटा धाविका हिमा दास और दुती चंद को तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने के लिये एक और घरेलू टूर्नामेंट खेलने का मौका मिलेगा चूंकि भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने बुधवार को घोषणा की कि वह 21 जून से पटियाला में इंडियन ग्रां प्री 4 की मेजबानी करेगा ।

इससे पहले हिमा दास और दुती चंद समेत 40 सदस्यीय टीम को किर्गीस्तान और कजाखस्तान में खेलने भेजने के एएफआई के प्रयास नाकाम रहे चूंकि उन देशों में पृथकवास के नियमों में बदलाव हो गया है ।

एएफआई ने कहा ,‘‘ एएफआई ने भारतीय एथलीटों को एक अतिरिक्त टूर्नामेंट देने का फैसला किया है क्योंकि वे बदले हुए पृथकवास नियमों के कारण बिशकेक ( किर्गीस्तान ) में टी कोल्पाकोवा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट और अलमाटी ( कजाखस्तान ) में कोसानोव स्मृति टूर्नामेंट नहीं खेल सकेंगे ।’’

हिमा और दुती ने अभी तक ओलंपिक के लिये क्वालीफाई नहीं किया है ।

आईजीपी 4 में 400 मीटर, 1500 मीटर, लंबी कूद, त्रिकूद, शॉटपुट, भालाफेंक, 400 मीटर बाधा दौड़, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर, चक्काफेंक और महिलाओं की चार गुणा 100 मीटर रिले स्पर्धा होगी ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)