भारतीय एथलेटिक्स हाई परफोरमेंस निदेशक वोल्कर हरमान ने इस्तीफा दिया | Indian athletics high performance director Volker Herman resigns

भारतीय एथलेटिक्स हाई परफोरमेंस निदेशक वोल्कर हरमान ने इस्तीफा दिया

भारतीय एथलेटिक्स हाई परफोरमेंस निदेशक वोल्कर हरमान ने इस्तीफा दिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : November 22, 2020/9:01 am IST

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के हाई परफोरमेंस निदेशक वोल्कर हरमान ने यह कहते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया कि वह भूमिका के साथ आने वाली अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर सकते।

एएफआई के एक सूत्र ने पुष्टि की कि हरमान ने कुछ हफ्ते इस्तीफा दे दिया था लेकिन कहा कि उन्होंने कोई विशेष कारण नहीं बताया था। हालांकि खेल मंत्रालय ने उनका अनुबंध 2024 ओलंपिक के अंत तक बढ़ा दिया था।

जर्मनी के हरमान को जून 2019 में 2021 तक स्थगित हुए तोक्यो ओलंपिक के अंत तक नियुक्त किया गया था। सितंबर में मंत्रालय ने उनका अनुबंध 2024 ओलंपिक के अंत तक बढ़ा दिया था लेकिन एएफआई सूत्रों ने कहा कि उन्होंने नये अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं किये थे।

हरमान ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘‘भारत में डेढ़ साल के बाद वो दिन आ गया जब मैं एएफआई के हाई परफोरमेंस निदेशक की भूमिका के साथ खुद की अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर सकता इसलिये मैंने तीन हफ्ते पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया। ’’

उन्होंने कहा कि भारत में एथलेटिक्स का भविष्य शानदार है।

एएफआई के सूत्र ने कहा कि महासंघ ने हरमान को मनाने का प्रयास किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)