यूएई में भारतीय मिशन ने भारतीयों के शवों पर दावा पेश करने में देरी पर चिंता जतायी | Indian mission in UAE expresses concern over delay in presenting claim on bodies of Indians

यूएई में भारतीय मिशन ने भारतीयों के शवों पर दावा पेश करने में देरी पर चिंता जतायी

यूएई में भारतीय मिशन ने भारतीयों के शवों पर दावा पेश करने में देरी पर चिंता जतायी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : September 14, 2020/1:53 pm IST

दुबई, 14 सितंबर (भाषा) दुबई स्थित भारतीय महा वाणिज्य दूतावास ने यहां मृतक भारतीयों के नियोक्ताओं और परिवारों से अनुरोध किया है कि वे जल्द से जल्द शवों पर अपना दावा पेश करें।

मीडिया में सोमवार को आई एक खबर के मुताबिक, खाड़ी देशों के शवगृहों में बढ़ते दबाव के मद्देनजर भारतीय मिशन ने ऐसा अनुरोध किया है।

मिशन की ओर से जारी बयान के हवाले से गल्फ न्यूज ने कहा, ”महा वाणिज्य दूतावास के संज्ञान में आया है कि कुछ मामलों में दुबई और उत्तरी अमीरात में भारतीयों की मौत की सूचना मिशन को समय पर नहीं दी जाती है। जिसके चलते विभिन्न शवगृहों से शव पर दावा करने में देरी हो जाती है।”

इसके मुताबिक कई बार ऐसा भी हुआ कि परिवार वालों की जानकारी के बिना ही भारतीयों के शव संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ही दफना दिए गए क्योंकि किसी ने भी शव पर दावा नहीं किया।

भाषा शफीक शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)