ओमान में भारतीय नर्स की कोविड-19 से मौत | Indian nurse dies of Quad-19 in Oman

ओमान में भारतीय नर्स की कोविड-19 से मौत

ओमान में भारतीय नर्स की कोविड-19 से मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : September 16, 2020/11:38 am IST

दुबई, 16 सितंबर (भाषा) ओमान में रहने वाली एक भारतीय नर्स की कोविड-19 से मौत हो गई।

मीडिया में आई खबरों के अनुसार, देश के स्वास्थ्य मंत्रालय में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों में कोविड-19 से यह पहली मौत है।

गल्फ न्यूज की खबर के मुताबिक 37 वर्षीय ब्लेसी थॉमस के कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद उन्हें रॉयल अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती किया गया था और इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मृत्यु हो गई।

ओमान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने थॉमस की मृत्यु पर मंगलवार को शोक संदेश जारी किया।

मंत्रालय ने कहा, “बड़े दुख के साथ ओमान की सल्तनत का स्वास्थ्य मंत्रालय, नर्स ब्लेसी थॉमस की कोविड-19 से हुई मौत का शोक मना रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों में यह पहली मौत है।”

मंत्रालय ने कहा कि थॉमस कड़ी मेहनत करने वाली और एक आदर्श महिला थीं।

मूल रूप से केरल की निवासी थॉमस के परिवार में उनके पति और दो बच्चे हैं।

भाषा यश दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers