इंडिग्रिड के निर्गम को करीब 25 गुना अभिदान, पांच दिन पहले शुक्रवार को होगा बंद | Indigrid issue to be nearly 25 times subscriber, to close five days ago on Friday

इंडिग्रिड के निर्गम को करीब 25 गुना अभिदान, पांच दिन पहले शुक्रवार को होगा बंद

इंडिग्रिड के निर्गम को करीब 25 गुना अभिदान, पांच दिन पहले शुक्रवार को होगा बंद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : April 29, 2021/12:50 pm IST

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट इंडिग्रिड का 1,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिये लाया गया सार्वजनिक निर्गम गैर-परिर्वतनीय डिबेंचर शुक्रवार को बंद होगा। निर्गम को मिली अच्छी प्रतिक्रिया को देखते हुए इसे निर्धारित समय से पांच दिन पहले ही बंद किया जा रहा है।

निर्गम बुधवार को खुला और इसे खुलने के कुछ ही घंटों में करीब 10 गुना अभिदान मिला। बीएसई पर उपलब्ध ताजा आंकड़े के अनुसार निर्गम को करीब 25 गुना अभिदान मिला है।

बीएसई को दी गयी सूचना के अनुसार इंडिग्रिड की तरफ से निवेश प्रबंधक के निदेशक मंडल द्वारा गठित आबंटन समिति ने 28 अप्रैल को पहले चरण के तहत लाये गये निर्गम को 30 अप्रैल, 2021 को बंद करने को मंजूरी दे दी।

सूचना के अनुसार एनसीडी (गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर) के लिये आवेदन सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक स्वीकार्य किया जाएगा और उसे शाम 5 बजे या बीएसई या एनएसई की मंजूरी से अतिरिक्त समय में अपलोड किया जाएगा।

इंडिग्रिड का एनसीडी 1,000 करोड़ रुपये का है और इसमें अतिरिक्त बोली आने पर 900 करोड़ रुपये का अभिदान रखने का विकल्प है।

भाषा रमण मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers