एयरपोर्ट में यात्री के बैग से मिले 2.30 करोड़ की फॉरेन करेंसी, बैंकॉक रवाना हो रहे तीन भारतीय गिरफ्तार.. देखें | Indira Gandhi International Airport seized various foreign currency collectively valued at Rs 2.30 Crore

एयरपोर्ट में यात्री के बैग से मिले 2.30 करोड़ की फॉरेन करेंसी, बैंकॉक रवाना हो रहे तीन भारतीय गिरफ्तार.. देखें

एयरपोर्ट में यात्री के बैग से मिले 2.30 करोड़ की फॉरेन करेंसी, बैंकॉक रवाना हो रहे तीन भारतीय गिरफ्तार.. देखें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:44 PM IST, Published Date : May 22, 2019/7:33 am IST

दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक यात्री से 2.30 करोड़ की फॉरेन करंसी जब्त की है।

ये यात्री बैंकॉक के लिए रवाना हो रहा था लेकिन सुरक्षा जांच के दौरान यात्री पकड़ा गया। दरअसल ये कार्रवाई 19 मई की थी, इस मामले में तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

पढें- वेगनआर को ट्रक ने मारी सामने से टक्कर, एक ही परिवार.

बड़ी मात्रा में विदेशी करेंसी मिलने से पुलिस और कस्टम विभाग के भी होश उड़ गए। बता दें हवाई सफर के दौरान बड़ी मात्रा में रकम ले जाने पर पाबंदी है। आप 20 हजार नगद से उपर लेनदेन नहीं कर सकते। बैंकों में भी 20 हजार रूपए से ज्यादा की नगद जमा करने पर आप को आईडी और पैन कार्ड जमा करना होता है।

पहाड़ी पर उतरा सेना का हेलीकॉप्टर, आईईडी ब्लास्ट में घायल जवानों का रेस्क्यू ऑपरेशन.. देखें