इंडोनेशिया न थॉमस और उबेर कप से हटने का फैसला किया | Indonesia decides to withdraw from No Thomas and Uber Cup

इंडोनेशिया न थॉमस और उबेर कप से हटने का फैसला किया

इंडोनेशिया न थॉमस और उबेर कप से हटने का फैसला किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : September 12, 2020/9:27 am IST

जकार्ता, 12 सितंबर (एपी) कोरोना वायरस की चिंताओं के कारण इंडोनेशिया प्रतिष्ठित थॉमस और उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट से हटने वाली पांचवीं टीम बन गयी जिसका आयोजन डेनमार्क के आरहस में तीन से 11 अक्टूबर तक कराया जाना है।

इंडोनेशियाई बैडमिंटन अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि वे इस बात को लेकर चिंतित हैं कि टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ी कोविड-19 से संक्रमित हो सकते हैं।

बयान के अनुसार, ‘‘हर कोई उत्साहित था क्योंकि उन्हें बड़ा मौका दिख रहा था, लेकिन कोविड-19 के हालात देखते हुए इंडोनेशिया में और अन्य देशों में खिलाड़ियों के बीच संशय उठने लगे। ’’

इंडोनेशिया ने साथ ही यह भी पुष्टि की कि उसका कोई भी खिलाड़ी डेनमार्क ओपन और डेनमार्क मास्टर्स में हिस्सा नहीं लेगा जिसका आयोजन भी अक्टूबर में ही किया जाना है।

जिन अन्य देशों ने थॉमस और उबेर कप से हटने का फैसला किया है, वो आस्ट्रेलिया, ताईवान, थाईलैंड और दक्षिण कोरिया हैं।

एपी नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)