सात को-वर्किंग केंद्र स्थापित करने पर 20 करोड़ रुपये का निवेश करेगी इंस्पायर | Inspire to invest Rs 20 crore on setting up seven co-working centres

सात को-वर्किंग केंद्र स्थापित करने पर 20 करोड़ रुपये का निवेश करेगी इंस्पायर

सात को-वर्किंग केंद्र स्थापित करने पर 20 करोड़ रुपये का निवेश करेगी इंस्पायर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : September 19, 2020/11:35 am IST

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) को-वर्किंग कंपनी इंस्पायर को-स्पेसेज अगले साल मार्च तक सात केंद्रों की स्थापना पर 20 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के संस्थापक अमित साठे ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इन केंद्रों में 2,500 डेस्क बनाए जाएंगे।

कंपनी ने शुक्रवार को अपने दो केंद्र गोरेगांव और बेलापुर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में शुरू किए। ये केंद्र 78,000 वर्गफुट क्षेत्र में हैं। इनमें करीब 1,000 वर्कस्टेशन हैं।

साठे ने बताया कि कंपनी अगले महीने अंधेरी और ठाणे में दो नए केंद्र शुरू करने जा रही है। ये केंद्र करीब 19,000 वर्गफुट क्षेत्र में होंगे और इनमें 400 डेस्क होंगे।

साठे ने कहा, ‘‘हम नए शहरों में भी प्रवेश कर रहे है। हमारी अगले साल मार्च तक पुणे, अहमदाबाद और बेंगलुरू में तीन केंद्र शुरू करने की योजना है।’’

भाषा अजय अजय सुमन

सुमन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)