ईरान और अमेरिका के बीच कैदियों की अदला-बदली पर बनी सहमति | Iran, US agree on prisoner swap

ईरान और अमेरिका के बीच कैदियों की अदला-बदली पर बनी सहमति

ईरान और अमेरिका के बीच कैदियों की अदला-बदली पर बनी सहमति

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : May 2, 2021/2:38 pm IST

तेहरान, दो मई (एपी) ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल से खबर दी है कि ईरान की जेलों में बंद पश्चिम देशों से जुड़े कैदियों को रिहा करने पर सहमति बन गई है।

सरकारी टेलीविजन चैनल ने अज्ञात अधिकारी के हवाले से रविवार को यह खबर दी।

अधिकारी के मुताबिक अमेरिका और ईरान के बीच कैदियों की अदला-बदली पर सहमति वाशिंगटन द्वारा ईरान के जब्त सात अरब डॉलर को जारी करने के एवज में बनी है। हालांकि, अमेरिका ने तत्काल इस समझौते की पुष्टि नहीं की है।

सरकारी टेलीविजन चैनल ने अधिकारी के हवाले से बताया कि ब्रिटिश-ईरानी महिला को रिहा करने के एवज में 40 करोड़ पाउंड जारी करने के समझौते पर भी सहमति बन गई है।

हालांकि, ब्रिटेन ने भी ऐसे किसी समझौते की तत्काल पुष्टि नहीं की है।

एपी धीरज नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)