ईरान ने नौसैन्य अभ्यास के दौरान दागीं क्रूज मिसाइलें | Iran fires cruise missiles during naval drills

ईरान ने नौसैन्य अभ्यास के दौरान दागीं क्रूज मिसाइलें

ईरान ने नौसैन्य अभ्यास के दौरान दागीं क्रूज मिसाइलें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : January 14, 2021/3:17 pm IST

तेहरान, 14 जनवरी (एपी) ईरान ने अमेरिका के साथ तनाव चरम पर होने के बीच बृहस्पतिवार को ओमान की खाड़ी में नौसैन्य अभ्यास के दौरान क्रूज मिसाइलें दागीं।

देश के सरकारी टेलीविजन ने जमीन और पोतों से दागी गईं मिसाइलों की फुटेज दिखाई, लेकिन उनकी मारक क्षमता के बारे में कोई उल्लेख नहीं किया।

नौसैन्य अभ्यास से जुड़े प्रवक्ता एडमिरल हमजेह अली कावियानी ने कहा, ‘‘दुश्मन को पता होना चाहिए कि ईरानी सीमा के किसी भी उल्लंघन और इसपर किसी भी आक्रमण का जवाब तट और समुद्र दोनों से क्रूज मिसाइलों के जरिए दिया जाएगा।’’

ईरान का दो दिन का नौसैन्य अभ्यास बुधवार को शुरू हुआ था।

क्रूज मिसाइलें ऐसे समय दागी गई हैं जब ईरान और अमेरिका के बीच तनाव लगातार चरम पर बना हुआ है।

एपी नेत्रपाल माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers