इजराइली प्रधानमंत्री मुकदमे के लिए अदालत में पेश हुए | Israeli PM appears in court for trial

इजराइली प्रधानमंत्री मुकदमे के लिए अदालत में पेश हुए

इजराइली प्रधानमंत्री मुकदमे के लिए अदालत में पेश हुए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : April 5, 2021/7:12 am IST

यरूशलम, पांच अप्रैल (एपी) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू भ्रष्टाचार के मामले में अपने खिलाफ चल रहे मुकदमे की सुनवाई फिर से शुरू किए जाने पर अदालत में पेश हुए।

मुकदमे में साक्ष्य पेश किए जाने का चरण सोमवार को शुरू हुआ वहीं पिछले महीने के बेनतीजा रहे चुनावों के बाद अगली सरकार के गठन को लेकर इजराइली राजनीतिक दलों ने गहन विचार-विमर्श के लिए मुलाकात की।

पिछले महीने (मार्च) की 23 तारीख को हुए चुनाव में काफी हद तक नेतन्याहू के पक्ष में मतदान हुए थे लेकिन स्पष्ट जनमत नहीं मिला था।

इजराइल में सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहे नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के तीन मामलों में रिश्वत लेने, धोखाधड़ी और न्यास भंग के आरोप हैं। उन्होंने इन आरोपों को विरोधी मीडिया और कानूनी एजेंसियों की उन्हें परेशान करने की कोशिश बताकर खारिज किया है।

एपी नेहा शाहिद प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)