जयपुर फुट ने भारत के 20 केंद्रों में सेवा बहाल की | Jaipur foot restores service to 20 centres in India

जयपुर फुट ने भारत के 20 केंद्रों में सेवा बहाल की

जयपुर फुट ने भारत के 20 केंद्रों में सेवा बहाल की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : September 22, 2020/7:32 am IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 22 सितंबर (भाषा) दिव्यांग लोगों की सेवा करनेवाले जयपुर फुट ने भारत में कोविड-19 महामारी के बीच बंद चल रहे 20 कृत्रिम अंग केंद्रों की सेवा बहाल कर दी है। अमेरिका के इसके अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस साल की शुरुआत से ही बंद केंद्रों को धीर-धीरे ग्रीष्मकाल में खोला गया। इसमें इस संस्था की जन्मस्थली और मुख्यालय जयपुर शामिल है, जहां भारत के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में दिव्यांग लोग आते हैं।

जयपुर फुट यूएसए के अध्यक्ष प्रेम भंडारी ने एक बयान में कहा कि स्थानीय केंद्रों में से एक पटना इस महीने खोला गया है। इसके अन्य केंद्र कोटा, बिकानेर, उदयपुर, भरतपुर, पाली, अजमेर, नयी दिल्ली, बेंगलुरु, गुवाहाटी, नोएडा, रांची, जोधपुर, अम्बाला, श्रीनगर, इंदौर, चेन्नई, अहमदाबाद और वाराणसी में है।

भंडारी के अनुसार भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (बीएमवीएसएस) के संस्थापक व प्रमुख तथा पद्म भूषण से सम्मानित डॉक्टर आर मेहता ने इन केंद्रों में सभी ऐहतियाती और सुरक्षा कदमों को भारत में सुनिश्चित किया है।

भाषा स्नेहा शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)