जालौन: कार के निर्माणाधीन शोरूम में करंट लगने से टेक्नीशियन की मौत, तीन झुलसे | Jalaun: Technician killed, three scorched by electrocution in car's under-construction showroom

जालौन: कार के निर्माणाधीन शोरूम में करंट लगने से टेक्नीशियन की मौत, तीन झुलसे

जालौन: कार के निर्माणाधीन शोरूम में करंट लगने से टेक्नीशियन की मौत, तीन झुलसे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : February 7, 2021/6:02 am IST

जालौन (उप्र), सात फरवरी (भाषा) जालौन जिले की उरई कोतवाली क्षेत्र के इंदिरानगर आवासीय कॉलोनी में कार के एक निर्माणाधीन शोरूम में शनिवार की शाम करंट लगने से एक टेक्नीशियन की मौत हो गयी और तीन मज़दूर झुलस गए।

उरई कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुधाकर मिश्रा ने रविवार को बताया कि शनिवार की शाम करीब सात बजे इंदिरानगर आवासीय कॉलोनी में महिंद्रा कंपनी के निर्माणाधीन शोरूम में लोहे का जाल उठाते समय हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आकर शोरूम के टेक्नीशियन सचिन कुमार (25) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और करंट लगने से वहां काम कर रहे तीन अन्य मजदूर झुलस गए हैं।

उन्होंने बताया कि घायल मजदूरों को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

एसएचओ ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गयी है और टेक्नीशियन का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं आनन्द नेत्रपाल मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers