जैमीसन ने लिये पांच विकेट, भारत 217 रन पर सिमटा | Jamison takes five wickets, India bundle out for 217

जैमीसन ने लिये पांच विकेट, भारत 217 रन पर सिमटा

जैमीसन ने लिये पांच विकेट, भारत 217 रन पर सिमटा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : June 20, 2021/1:16 pm IST

साउथम्पटन, 20 जून (भाषा) भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के तीसरे दिन रविवार को यहां अपनी पहली पारी में 217 रन बनाये।

भारत की तरफ से उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 49 रन बनाये जबकि कप्तान विराट कोहली ने 44 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिये काइल जैमीसन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 31 रन देकर पांच विकेट लिये। नील वैगनर और ट्रेंट बोल्ट ने दो – दो जबकि टिम साउदी ने एक विकेट लिया।

पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ने और दूसरे दिन केवल 64.4 ओवर को खेल संभव हो पाने के बाद भारत ने रविवार की सुबह तीन विकेट पर 146 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहले सत्र में ही कोहली और रहाणे सहित ऋषभ पंत (चार) और रविचंद्रन अश्विन (22) के विकेट निकाले। लंच तक भारत ने सात विकेट पर 211 रन बनाये थे।

भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों के लिये गेंदबाजों के लिये अनुकूल परिस्थितियों में नयी गेंद का सामना करना आसान नहीं था। लंच के बाद उसने 19 गेंद और छह रन के अंदर बाकी बचे तीनों विकेट गंवा दिये।

भाषा

पंत नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)