जेवरेव की म्यूनिख ओपन में शानदार शुरुआत | Jewarev's great start at Munich Open

जेवरेव की म्यूनिख ओपन में शानदार शुरुआत

जेवरेव की म्यूनिख ओपन में शानदार शुरुआत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : April 29, 2021/4:51 am IST

म्यूनिख, 29 अप्रैल (एपी) अलेक्सांद्र जेवरेव ने रिकार्ड्स बेरानकिस को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराकर म्यूनिख ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने तीसरे खिताब के लिये दमदार शुरुआत की।

शीर्ष वरीयता प्राप्त जेवरेवल ने छह ऐस जमाये, पांच ब्रेक प्वाइंट में से तीन का बचाव किया तथा पांच बार अपने 89वें रैंकिंग के प्रतिद्वंद्वी की सर्विस तोड़ी।

इससे पहले 2017 और 2018 में यहां खिताब जीतने वाले जेवरेव क्वार्टर फाइनल में इलिया इवाश्का से भिड़ेंगे। बेलारूस के 107वीं रैंकिंग के खिलाड़ी इवाश्का ने अमेरिकी क्वालीफायर मैकेंजी मैकडोनाल्ड को 6-7 (7), 6-1, 6-2 से हराया। मैकडोनाल्ड ने मंगलवार को छठी वरीयता प्राप्त डुसान लाजोविच को हराकर उलटफेर किया था।

दूसरी वरीयता प्राप्त कास्पर रूड ने पाब्लो कुएवास को 6-3, 6-4 से हराया जबकि जॉन मिलमैन ने अपने प्रतिद्वंद्वी गुइडो पेला के चोट के कारण 6-4, 2-0 के स्कोर पर मैच से हट जाने से अगले दौर में जगह बनायी।

एपी पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers