झारखंड सरकार ने कोविड-19 जांच के लिए अधिकतम शुल्क 2400 रुपये से घटाकर 1500 रुपये किया | Jharkhand govt reduces maximum fee for Kovid-19 probe from Rs 2400 to Rs 1500

झारखंड सरकार ने कोविड-19 जांच के लिए अधिकतम शुल्क 2400 रुपये से घटाकर 1500 रुपये किया

झारखंड सरकार ने कोविड-19 जांच के लिए अधिकतम शुल्क 2400 रुपये से घटाकर 1500 रुपये किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : September 15, 2020/6:56 pm IST

रांची, 15 सितंबर (भाषा) झारखंड सरकार ने कोविड-19 जांच किट एवं इससे जुड़ी अन्य सामग्री के मूल्य में आयी कमी को देखते हुए निजी प्रयोगशालाओं में कोरोना वायरस के संक्रमण की आरटी-पीसीआर विधि से जांच के लिए पूर्व में निर्धारित अधिकतम शुल्क को 2400 रुपये से घटाकर 1500 रुपये कर दिया है।

झारखंड सरकार द्वारा मंगलवार को इस सिलसिले में जारी आदेश के अनुसार अब निजी प्रयोगशालाएं कोरोना वायरस से संक्रमण की इस जांच के लिए अधिकतम 1500 रुपये ही शुल्क ले सकेंगी। इससे अधिक शुल्क लेने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की भी बात कही गयी है।

इससे पूर्व 29 जून को जारी आदेश में राज्य सरकार ने इस आरटी-पीसीआर किट से कोविड-19 जांच के लिए राज्य में अधिकतम 2400 रुपये का शुल्क निर्धारित किया था।

आदेश में बताया गया है कि आरटी-पीसीआर जांच किट एवं वीटीएम किट आदि की कीमत में हाल के दिनों में आयी गिरावट को देखते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है।

भाषा, इन्दु धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)