कोरोना संकट के दौरान सुशासन संबंधी कार्यशाला को संबोधित करेंगे जितेंद्र सिंह | Jitendra Singh to address workshop on good governance during Corona crisis

कोरोना संकट के दौरान सुशासन संबंधी कार्यशाला को संबोधित करेंगे जितेंद्र सिंह

कोरोना संकट के दौरान सुशासन संबंधी कार्यशाला को संबोधित करेंगे जितेंद्र सिंह

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : September 3, 2020/2:44 pm IST

नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह शुक्रवार को आकांक्षी जिलों में कोरोना महामारी के दौरान अमल में लाई जा रही सुशासन की परंपराओं पर आयोजित एक कार्यशाला को संबोधित करेंगे।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, कार्यशाला के प्रतिभागियों में प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिाकयत विभाग (डीएआरपीजी), केंद्रीय मंत्रालयों, आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत केंद्रीय प्रभारी अधिकारियों के रूप में कार्य कर रहे भारत सरकार के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, राज्य सरकारों के वरिष्ठ पदाधिकारी, जिला कलेक्टर एवं आकांक्षी जिला प्रोग्राम की देखरेख कर रहे जिला स्तर अधिकारी शामिल हैं।

इस कार्यशाला के समापन सत्र में भारत सरकार के नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत और डीएआरपीजी तथा डीपीपीडब्ल्यू के सचिव डॉ. के शिवाजी प्रतिनिधिमंडलों को संबोधित करेंगे।

भाषा हक हक मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)