बाइडन की विदेश यात्रा से पहले कीटों के चलते पत्रकारों का विमान हुआ विलंबित | Journalists' plane delayed due to insects ahead of Biden's foreign trip

बाइडन की विदेश यात्रा से पहले कीटों के चलते पत्रकारों का विमान हुआ विलंबित

बाइडन की विदेश यात्रा से पहले कीटों के चलते पत्रकारों का विमान हुआ विलंबित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : June 9, 2021/3:39 pm IST

वाशिंगटन, नौ जून (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की पहली विदेश यात्रा के लिए ब्रिटेन की यात्रा करने वाले पत्रकारों का चार्टर्ड विमान को कीट ‘सिकाडा’ के चलते उड़ान भरने में सात घंटे की देरी हुई।

वाशिंगटन डी.सी. क्षेत्र देश के उन कई हिस्सों में से एक है, जो ब्रूड एक्स सिकाडा के झुंड से प्रभावित है।

यहां तक ​​कि बाइडन भी इससे बच नहीं पाये। बाइडन जब बुधवार की उड़ान के लिए ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पहुंचे तो वायुसेना के अधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान एक कीट उनकी गर्दन के पीछे आकर बैठ गया।

बाइडन ने तब संवाददाताओं से कहा, ‘‘सिकाडा से सावधान रहें। अभी एक मेरे ऊपर आकर बैठ गया था।’’

यह अभी स्पष्ट नहीं है कि सिकाडा ने प्रेस के विमान के यांत्रिकी को कैसे बाधित किया।

अन्य मुद्दों की वजह से भी मंगलवार देर रात उड़ान विलंबित हुई। प्रेस के विमान का इंतजाम व्हाइट हाउस की सहायता से किया जाता है और पत्रकारों को उनके खर्च पर ले जाया जाता है।

एपी अमित माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers