कंबाला रेसर श्रीनिवास गौड़ा को फोन पर धमकी दी गई | Kambala racer Srinivas Gowda threatened over phone

कंबाला रेसर श्रीनिवास गौड़ा को फोन पर धमकी दी गई

कंबाला रेसर श्रीनिवास गौड़ा को फोन पर धमकी दी गई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : July 17, 2021/2:53 pm IST

मंगलुरु, 17 जुलाई (भाषा) ‘कंबाला के उसेन बोल्ट’ के नाम से प्रसिद्ध कंबाला रेसर श्रीनिवास गौड़ा को फोन पर धमकी दी गई है।

गौड़ा के अनुसार एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और धमकी दी, अपशब्दों का इस्तेमाल किया और कहा कि वह उन्हें कंबाला का इतिहास सिखाएगा। कंबाला भैंसों की एक वार्षिक दौड़ है।

कथित बातचीत का ऑडियो-क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । फोन करने वाले ने अपना नाम प्रशांत बंगेरा बताया है जो एक जातीय संगठन से जुड़ा है। उसने गौड़ा से शहर में उसके कार्यालय में मिलने के लिये कहा।

गौड़ा ने वहां उससे मिलने में असमर्थता प्रकट की और कहा कि वे मूडबिदरी में मुलाकात कर सकते हैं, जो 34 किलोमीटर दूर है।

इसके बाद बंगेरा ने कहा – मैं वहां आउंगा। लेकिन जब तुम आओ तो खुद को बचा लेना और प्रशंसकों को साथ लाना।

इसके बाद गौड़ा ने पुलिस को शिकायत दी।

विधायक उमानाथ कोटियान और पूर्व मंत्री अभयचंद्र जैन ने इस घटना की निंदा की और कहा कि पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिये।

भाषा जोहेब नीरज

नीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)