कर्नाटक बैंक का तीसरी तिमाही में लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 135 करोड़ रुपये रहा | Karnataka Bank's third quarter profit up 10 per cent to Rs 135 crore

कर्नाटक बैंक का तीसरी तिमाही में लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 135 करोड़ रुपये रहा

कर्नाटक बैंक का तीसरी तिमाही में लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 135 करोड़ रुपये रहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : January 12, 2021/1:44 pm IST

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) निजी क्षेत्र के कर्नाटक बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 135.38 करोड़ रुपये रहा। फंसे कर्ज में कमी से बैंक का लाभ बढ़ा है।

मैंगलोर के इस बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में बैंक को 123.14 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

हालांकि बैंक की कुल आय चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में घटकर 1,868.62 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 1,993.68 करोड़ रुपये थी।

बैंक का सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) आलोच्य तिमाही में घटकर 3.16 प्रतिशत रही जो एक साल पहले 2019-20 की तीसरी तिमाही में 4.99 प्रतिशत थी।

इसी प्रकार, शुद्ध एनपीए घटकर 1.74 प्रतिशत पर आ गयी जो एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 3.75 प्रतिशत थी।

इससे बैंक का फंसे कर्ज और अन्य आपात स्थिति के लिये प्रावधान कम होकर आलोच्य तिमाही में 214.18 करोड़ रुपये पर आ गया जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 314.70 करोड़ रुपये था।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)