केजरीवाल ने टीकाकरण केंद्र का किया दौरा, कहा-लोग पोलिंग बूथ पर टीकाकरण से खुश | Kejriwal visits vaccination centre, says people are happy with vaccination at polling booths

केजरीवाल ने टीकाकरण केंद्र का किया दौरा, कहा-लोग पोलिंग बूथ पर टीकाकरण से खुश

केजरीवाल ने टीकाकरण केंद्र का किया दौरा, कहा-लोग पोलिंग बूथ पर टीकाकरण से खुश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : June 9, 2021/9:00 am IST

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में ‘जहां वोट, वहां वैक्सीन’ अभियान की शुरुआत के एक दिन बाद बुधवार को एक टीकाकरण केंद्र का मुआयना किया।

इस अभियान का लक्ष्य 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को अपने विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग स्टेशन पर जाकर टीके की खुराक लेने के लिए प्रेरित करना है।

केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘जहां वोट, वहीं वैक्सीन अभियान के तहत शुरू हुए एक केंद्र का आज दौरा किया। वहां लोग इस बात को लेकर बेहद खुश नजर आए कि उनके घर के पास ही जहां वे मतदान करने आए थे, वहीं अब टीके की खुराक भी दी जा रही है। ऑनलाइन बुकिंग का भी झंझट नहीं, बूथ अधिकारी लोगों के घर जाकर समय दे कर आ रहे हैं।’’

इस अभियान की शुरुआत बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र से मंगलवार को हुई। भाषा स्नेहा शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers