कुत्तों से ज्यादा यहां बिल्लियों का खौफ, सिर्फ 1 माह में बिल्लियों के काटने के 28,186 मामले | Kerala fears cats more than dogs

कुत्तों से ज्यादा यहां बिल्लियों का खौफ, सिर्फ 1 माह में बिल्लियों के काटने के 28,186 मामले

कुत्तों से ज्यादा यहां बिल्लियों का खौफ, सिर्फ 1 माह में बिल्लियों के काटने के 28,186 मामले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : June 11, 2021/6:51 am IST

तिरुवनंतपुरम, 11 जनवरी (भाषा) केरल में लोगों को कुत्तों से अधिक डर बिल्लियों का है और राज्य में पिछले कुछ वर्षों में बिल्लियों के काटने के मामले कुत्तों के काटने की तुलना में कहीं अधिक सामने आए हैं। इस साल सिर्फ जनवरी माह में ही बिल्लियों के काटने के 28,186 मामले सामने आए जबकि कुत्तों के काटने के 20,875 मामले थे।

पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट से परमबीर सिंह को बड़ा झटका, जांच ट्रांसफर की मांग वाली याचिका खारिज, कहा- अपने ही डिपार्टमेंट पर नहीं है भरोसा

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में एक आरटीआई (सूचना का अधिकार) के जवाब में यह जानकारी दी। राज्य स्वास्थ्य निदेशालय के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों से बिल्लियों के काटने का इलाज कराने वालों की संख्या कुत्तों के काटने का इलाज कराने वालों से अधिक है।

पढ़ें- Sonu Sood fan meetup : सोनू सूद की तस्वीर हाथ में ल…

आंकड़ों के अनुसार, इस साल केवल जनवरी में बिल्लियों के काटने के 28,186 मामले सामने आए जबकि कुत्तों के काटने के 20,875 मामले थे। राज्य के पशु संगठन, ‘एनिमल लीगल फोर्स’ द्वारा दाखिल आरटीआई के जवाब में यह आंकड़ें दिए गए। इसमें 2013 और 2021 के बीच कुत्तों और बिल्लियों द्वारा काटने के आंकड़ों के साथ ‘एंटी-रेबीज’ टीके और सीरम पर खर्च की गई राशि की भी जानकारी दी गई है।

पढ़ें- CRPF recruitment 2021 free job alert : CRPF में कई …

आंकड़ों के अनुसार, 2016 से बिल्लियों के काटने के मामले में बढ़ोतरी हुई है। 2016 में बिल्लियों से काटने का 1,60,534 इतने लोगों ने इलाज कराया जबकि कुत्तों के काटने के 1,35,217 मामले सामने आए। 2017 में बिल्लियों के काटने के 1,60,785 मामले, 2018 में 1,75,368 और 2019 तथा 2020 में यह बढ़कर क्रमश: 2,04,625 और 2,16,551 हो गए।

पढ़ें- LPG cylinders Refill : अब कहीं से भी भरवा सकेंगे L…

दक्षिणी राज्य में 2014 से लेकर 2020 तक बिल्लियों के काटने के मामलों में 128 प्रतिशत वृद्धि हुई। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 2017 में कुत्तों के काटने के 1,35,749, वर्ष 2018 में 1,48,365,वर्ष 2019 में 1,61,050 और वर्ष 2020 में 1,60,483 मामले सामने आए। रेबीज से पिछले साल पांच लोगों की मौत हुई थी।

 

 
Flowers