केरल सरकार ने केटीएम के साथ मिलकर एर्णाकुलम जिले में मुफ्त टीकाकरण अभियान शुरू किया | Kerala government in association with KTM launched free vaccination drive in Ernakulam district

केरल सरकार ने केटीएम के साथ मिलकर एर्णाकुलम जिले में मुफ्त टीकाकरण अभियान शुरू किया

केरल सरकार ने केटीएम के साथ मिलकर एर्णाकुलम जिले में मुफ्त टीकाकरण अभियान शुरू किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : July 22, 2021/11:06 am IST

कोच्चि, 22 जुलाई (भाषा) केरल ट्रैवल मार्ट (केटीएम)और केरल सरकार ने मिलकर बृहस्पतिवार को एर्णाकुलम जिले में मुफ्त कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू किया ताकि पर्यटन उद्योग को फिर से गति दी जा सके जो गत एक साल से महामारी की वजह से सुस्त है।

केटीएम द्वारा यहां जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक कोच्चि के महापौर एम अनिल कुमार और एर्णाकुलम के जिलाधिकारी जफर मलिक ने तीन दिवसीय टीकाकरण अभियान की शुरुआत उपनगर मराडू में की, इसके साथ ही पर्यटन क्षेत्र से जुड़े 2,500 लोगों के टीकाकरण की शुरुआत हुई।

टीकाकरण अभियान के आयोजकों के मुताबिक यह अभियान कोचिन बाईपास के पास बीटीएच सरोवरम से शुरू हुआ । इसका उदेश्य महामारी की संभावित तीसरी लहर को रोकना है ।

यह अभियान राज्यव्यापी अभियान का हिस्सा है ताकि पर्यटन क्षेत्र से जुड़े सभी का टीकाकरण किया जा सके और पर्यटक स्थलों को पूर्ण टीकाकरण क्षेत्र बनाया जा सके।

भाषा धीरज उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)