केरल सरकार ‘लोन एप्स’ पर लगाम लगाने के लिए कानून बनाने पर कर रही विचार | Kerala govt considers enacting law to curb 'loan apps'

केरल सरकार ‘लोन एप्स’ पर लगाम लगाने के लिए कानून बनाने पर कर रही विचार

केरल सरकार ‘लोन एप्स’ पर लगाम लगाने के लिए कानून बनाने पर कर रही विचार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : January 12, 2021/11:11 am IST

तिरुवनंतपुरम, 12 जनवरी (भाषा) केरल के उद्योग मंत्री ई. पी. जयराजन ने मंगलवार को बताया कि राज्य सरकार ‘लोन एप्स’ पर लगाम कसने के लिए एक कानून बनाने पर विचार कर रही है।

उन्होंने बताया कि इन ऐप्स के माध्यम से अनियमितताओं के, राज्य में अब तक कम से कम 63 मामले दर्ज किए गए हैं।

जयराजन ने विधानसभा में इस मामले पर कांग्रेस विधायक के. सबरीनाथ द्वारा लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर कहा कि ‘लोन एप्स’ द्वारा की जा रही अनियमितताएं सरकार के संज्ञान में आई हैं। पुलिस ने बताया था कि ऐसे कम से कम 400 एप हैं, जो राज्य के बाहर से संचालित किए जाते हैं।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के हवाले से जयराजन ने कहा कि 63 मामले दर्ज किए गए हैं और दो मामलों की आपराधिक शाखा जांच कर रही है।

मंत्री ने बताया कि सरकार इन ‘लोन एप’ पर लगाम कसने के लिए एक कानून लाने पर विचार कर रही है।

सबरीनाथ ने मांग की कि राज्य सरकार इस पर एक व्यापक कानून लाए और ऋण देने वाले एप्स के कारण राज्य के युवाओं के समक्ष आ रहे सामाजिक मुद्दों से निपटा जा सके।

इससे पहले, केरल के पुलिस प्रमुख ने हाल ही में अपराध शाखा को राज्य के कुछ हिस्सों में सामने आए ऑनलाइन ‘लोन एप’ धोखाधड़ी मामलों की जांच करने के आदेश दिए थे।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)