केरल की 14वीं विधानसभा ने साढ़े चार साल में 109 विधेयक पारित किए | Kerala's 14th Assembly passes 109 bills in four and a half years

केरल की 14वीं विधानसभा ने साढ़े चार साल में 109 विधेयक पारित किए

केरल की 14वीं विधानसभा ने साढ़े चार साल में 109 विधेयक पारित किए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : January 23, 2021/10:29 am IST

तिरुवनंतपुरम, 23 जनवरी (भाषा) केरल में एलडीएफ सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल के दौरान राज्य विधानसभा ने 109 महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए हैं।

राज्य विधानसभा ने साढ़े चार साल में मलयालम भाषा विधेयक से लेकर ईसाई कब्रिस्तान (दफनाने का अधिकार) विधेयक तक 109 महत्वपूर्ण विधेयक पारित किए हैं।

पिनराई विजयन की सरकार के 2016 में सत्ता में आने के बाद से 14वीं विधानसभा में 22 सत्रों में 232 दिन कामकाज हुआ। राज्य में अगले विधानसभा चुनाव अप्रैल-मई में होने के आसार हैं।

इस अवधि में सदन में विविध विषयों पर 275 विधेयक लाए गए तथा इनमें से 109 विधेयक पारित हुए।

विधानसभा अध्यक्ष पी श्री रामकृष्णन ने शुक्रवार को कहा कि कानून बनाने की दिशा में सदन में बहुत अच्छा काम हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘14वीं विधानसभा के सत्रों में अच्छा एवं रचनात्मक कामकाज हुआ। इस अवधि में ऐसे कई मुद्दे सदन में विचार विमर्श के लिए आए जिनका केरल के समाज पर प्रत्यक्ष या परोक्ष प्रभाव हो सकता है।’’

भाषा

मानसी देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)