खट्टर ने 25 लाख एकड़ भूमि की मृदा परीक्षण का निर्देश दिया | Khattar directs soil testing of 25 lakh acres of land

खट्टर ने 25 लाख एकड़ भूमि की मृदा परीक्षण का निर्देश दिया

खट्टर ने 25 लाख एकड़ भूमि की मृदा परीक्षण का निर्देश दिया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : June 9, 2021/7:01 pm IST

चंडीगढ़, नौ जून (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को अधिकारियों को मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान प्राथमिकता के आधार पर 25 लाख एकड़ भूमि का मृदा परीक्षण कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कृषि भूमि की जांच के बाद किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किया जाना चाहिए ताकि किसान उर्वरकों के अनावश्यक उपयोग से बच सकें।

मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना से संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा, ‘इससे न केवल भूमि की उर्वरता बढ़ेगी, बल्कि यह किसानों के लिए भी फायदेमंद होगा।’

एक सरकारी बयान के मुताबिक, खट्टर ने राज्य में 75 लाख एकड़ कृषि भूमि की मिट्टी जांच का काम तीन साल में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत कॉलेज और सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों को नमूने लेने और उनकी प्रयोगशाला में जांच के काम में लगाया जाएगा।

भाषा

नोमान नीरज

नीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)