कोच्चि की कंपनी की कोविड दवा का दूसरे चरण का परीक्षण पूरा | Kochi company completes second phase of Covid drug trial

कोच्चि की कंपनी की कोविड दवा का दूसरे चरण का परीक्षण पूरा

कोच्चि की कंपनी की कोविड दवा का दूसरे चरण का परीक्षण पूरा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : February 22, 2021/11:27 am IST

कोच्चि, 22 फरवरी (भाषा) शहर की कंपनी पीएनबी वेस्पर लाइफ साइंसेज ने पीएनबी-001 (जीपीपी-बैलाडोल) का दूसरे चरण का नैदानिक (क्लिनिकल) परीक्षण पूरा कर लिया है। यह कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज की दवा है। कंपनी ने कहा है कि वह जल्द इस दवा के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए सरकार से मंजूरी मांगेगी।

कंपनी की प्रयोगशाला इंग्लैंड में है। इससे पहले सितंबर, 2020 में कंपनी को भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से जीपीपी-बैलाडोल के चरण-दो के नैदानिक परीक्षण की अनुमति मिली थी।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि इस दवा का नैदानिक परीक्षण नवंबर में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और पुणे के सासून जनरल हॉस्पिटल, विक्टोरिया मेडिकल कॉलेज और बेंगलुरु के रिसर्च इंस्टिट्यूट में 40 मरीजों पर किया गया।

कंपनी के प्रवर्तक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पी एन बालाराम ने कहा, ‘‘हम आज ही नैदानिक परीक्षण की रिपोर्ट डीजीसीआई को सौपेंगे।’’

भाषा अजय

अजय महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)