कोहली और स्मिथ सर्वश्रेष्ठ, उनके आगे निकलकर हैरान हूं : विलियमसन | Kohli and Smith best, surprised to get ahead of them: Williamson

कोहली और स्मिथ सर्वश्रेष्ठ, उनके आगे निकलकर हैरान हूं : विलियमसन

कोहली और स्मिथ सर्वश्रेष्ठ, उनके आगे निकलकर हैरान हूं : विलियमसन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : December 31, 2020/4:56 pm IST

माउंट मोनगानुई, 31 दिसंबर (भाषा) न्यूजीलैंड के करिश्माई कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और भारतीय कप्तान विराट कोहली से आगे निकलकर शीर्ष पर पहुंचने से हैरान हैं।

विलियमसन (890) को पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की 101 रन की जीत के दौरान 129 और 21 रन बनाये जिससे उन्हें 13 रेटिंग अंक मिले जिससे वह साल के आखिर में बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने में सफल रहे।

उन्होंने स्मिथ की जगह ली जो भारत के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में शून्य और आठ रन बनाने के कारण तीसरे स्थान पर खिसक गये। कोहली (879) दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।

आईसीसी के ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में विलियमसन ने कहा, ‘‘ये दोनों खिलाड़ी (विराट कोहली और स्टीव स्मिथ) मुझसे श्रेष्ठ हैं। उन जैसे खिलाड़ियों से आगे निकलना हैरानी भरा और सुखद है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये दो खिलाड़ी हैं जिन्होंने वर्षों से सभी प्रारूपों में खेल को आगे बढ़ाया है। मैं बहुत भाग्यशाली हूं जो उनके खिलाफ खेला हूं। ’’

भाषा पंत आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers