कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट को रूसी जहाज बेचने से मिले 20 करोड़ रुपये | Kolkata Port Trust gets Rs 20 crore from selling Russian ships

कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट को रूसी जहाज बेचने से मिले 20 करोड़ रुपये

कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट को रूसी जहाज बेचने से मिले 20 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : September 13, 2020/1:12 pm IST

कोलकाता, 13 सितंबर (भाषा) पूर्व में कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के नाम से चर्चित श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट को रूसी जहाज बेलेत्स्की से संबंधित अदालती मामले में 20 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ है। इस जहाज को हल्दिया डॉक काम्पलेक्स (एचडीसी) में 2017 में पकड़ा गया था।

एक अधिकारी ने कहा कि कलकत्ता उच्च न्यायालय की समुद्र से जुड़े मामले देखने वाली पीठ के अंतर्गत आने वाले अधिकार क्षेत्र में जहाज को पकड़ा गया था। बकाये का भुगतान नहीं करने और एचडीसी से जाने के क्रम में इसे गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारी ने कहा, ‘‘179.5 मीटर लंबे जहाज के मालिक ने बंदरगाह प्राधिकरण को बकाये का भुगतान नहीं किया था। इसकी वजह से उसे गिरफ्तार किया गया था।’’

उसने कहा कि जहाज लंबे समय तक हल्दिया में था।

अदालत ने पिछले साल बकाये की वसूली को लेकर बंदरगाह को जहाज बेचने की मंजूरी दे दी।

अधिकारी के अनुसार, ‘‘जहाज को 20 करोड़ रुपये में बेचा गया। इसमें से कुछ राशि पहले मिली जबकि 18.74 करोड़ रुपये शुक्रवार को मिले।’’

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)