क्रेजसिकोवा और सिनियाकोवा युगल फाइनल में | Krejsikova and Siniakova into doubles final

क्रेजसिकोवा और सिनियाकोवा युगल फाइनल में

क्रेजसिकोवा और सिनियाकोवा युगल फाइनल में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : June 11, 2021/2:16 pm IST

पेरिस, 11 जून (एपी) चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजसिकोवा और कैटरीना सिनियाकोवा की जोड़ी ने फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लम की महिला युगल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया।

क्रेजसिकोवा और सिनियाकोवा सेमीफाइनल में पोलैंड की मैग्डा लिनेटे और अमेरिका की बर्नार्डा पेरा पर 6-1 6-2 की जीत से महिला युगल फाइनल में पहुंची।

क्रेजसिकोवा ने गुरूवार को मारिया सकारी को हराकर एकल स्पर्धा के फाइनल में भी जगह बनायी है जिससे वह रोलां गैरां में 2000 में मैरी पीयर्स के बाद दोनों खिताब अपने नाम करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनने की कोशिश करेंगी। एकल खिताबी मुकाबले में उनका सामना रूस की अनास्तासिया पावलीयुचेंकोवा से होगा।

मिश्रित युगल सेमीफाइनल में अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स और पोलैंड की इगा स्वियातेक का सामना रोमाना की इरिना कैमेलिया बेगू और अर्जेंटीना की नादिया पोदोरोस्का से होगा।

एपी नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers