IPL में आखिरी दर्दनाक 12 घंटे बचे हैं, लेकिन हर पल का उठायेंगे आनंद: महेंद्र सिंह धोनी | Last painful 12 hours left in IPL but will enjoy every moment: Dhoni

IPL में आखिरी दर्दनाक 12 घंटे बचे हैं, लेकिन हर पल का उठायेंगे आनंद: महेंद्र सिंह धोनी

IPL में आखिरी दर्दनाक 12 घंटे बचे हैं, लेकिन हर पल का उठायेंगे आनंद: महेंद्र सिंह धोनी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : October 25, 2020/2:42 pm IST

दुबई: चेन्नई सुपर किंग्स का अभियान इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सत्र में भले ही सोमवार को केकेआर के जीतने पर खत्म हो जायेगा लेकिन महेंद्र सिंह धोनी चाहते हैं कि उनके खिलाड़ी इन आखिरी दर्दनाक 12 घंटों के हर पल का आनंद लें । केकेआर के 12 अंक हैं और सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ जीतने पर उसके 14 अंक हो जायेंगे । मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के 14 अंक हैं । चेन्नई अगले दोनों मैच जीतने पर भी 12 अंक ही ले सकेगी ।

Read More: इंडिगो ने 9 पत्रकारों को किया बैन, कंगना फ्लाइट विवाद के बाद लिया गया एक्शन

धोनी ने मैच के बाद कहा ,‘‘ अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर दुख होता है । टूर्नामेंट में हमारे आखिरी दर्दनाक 12 घंटे बचे हैं । हमें इसका पूरा मजा लेना है ।इससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिये कि अंकतालिका में हम कहां हैं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ अगर आप क्रिकेट का मजा नहीं ले रहे हैं तो यह क्रूर और दर्दनाक हो सकता है । मैं अपने युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हूं ।’’

Read More: सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे 4 नवम्बर को 3 दिवसीय नेपाल दौरे पर जाएंगे

आरसीबी पर आठ विकेट से मिली जीत में चेन्नई के खिलाड़ियों ने जैसा प्रदर्शन किया, धोनी पूरे टूर्नामेंट में उनसे वैसा ही खेल चाहते थे । उन्होंने कहा ,‘ यह परफेक्ट प्रदर्शन में से एक था । सभी ने रणनीति पर अमल किया । हमने विकेट लिये और उन्हें कम स्कोर पर रोका ।’’ उन्होंने किफायती गेंदबाजी करने वाले स्पिनर इमरान ताहिर और मिशेल सेंटनेर के अलावा बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ की भी तारीफ की ।

Read More: 26 अक्टूबर: 1947 में आज ही के दिन ही जम्मू कश्मीर बना था भारत का अटूट हिस्सा, जानिए पूरी दास्तान