विदेशों में गिरावट के बीच स्थानीय तेल तिलहन बाजार में नरमी | Local oil oil oil seeds market softens amid fall abroad

विदेशों में गिरावट के बीच स्थानीय तेल तिलहन बाजार में नरमी

विदेशों में गिरावट के बीच स्थानीय तेल तिलहन बाजार में नरमी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : June 10, 2021/3:28 pm IST

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) विदेशों में तेल तिलहनों के भाव में गिरावट के बाद बृहस्पतिवार को स्थानीय तेल तिलहन बाजार में सरसों, सोयाबीन, मूंगफली तेल तिलहन सहित सीपीओ और बिनौला तेल कीमतों में गिरावट का रुख रहा।

बाजार सूत्रों का कहना है कि आठ जून से किसी भी साधारण तेल की सरसों में मिलावट पर रोक लगा दी गई है। सरसों में ब्लेडिंग पर रोक होने से सोयाबीन डीगम और कच्चा पॉम तेल (सीपीओ) की मांग प्रभावित होने से बाकी तेल तिलहन के भाव भी दबाव में आ गये और हानि दर्शाते बंद हुए।

बाजार सूत्रों ने कहा कि बाजार में मांग नहीं है। इस वजह से मलेशिया एक्सचेंज में बृहस्पतिवार को आधा प्रतिशत की गिरावट रही।

मांग कमजोर पड़ने से सरसों दाना और सरसों दादरी क्रमश: 100 रुपये और 200 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 7,250-7,300 रुपये और 14,500 रुपये क्विन्टल पर बंद हुए। जबकि सरसों पक्की और कच्ची घानी के भाव 30-30 रुपये की हानि दर्शाते क्रमश: 2,330-2,380 रुपये और 2,430-2,530 रुपये प्रति टिन पर बंद हुए। वहीं सोयाबीन दिल्ली, इंदौर और सोयाबीन डीगम के भाव क्रमश: 250 रुपये, 200 रुपये और 150 रुपये की हानि के साथ बंद हुए। सोयाबीन दाना और लूज के भाव में भी 100-100 रुपये क्विन्टल की गिरावट रही।

उन्होंने कहा कि बिनौला मिल डिलीवरी का भाव 50 रुपये टूटकर 13,700 रुपये पर बंद हुआ। मूंगफली दाना, मूंगफली गुजरात और मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड की कीमतों में क्रमश: 50 रुपये, 150 रुपये और 30 रुपये की गिरावट देखी गई। सीपीओ, पामोलीन दिल्ली और पामोलीन कांडला तेल की कीमत में क्रमश: 150 रुपये, 200 रुपये और 100 रुपये क्विन्टल गिरावट रही।

बाकी अन्य तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 7,250 – 7,300 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना – 5,870 – 6,015 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,600 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,335 – 2,365 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,330 -2,380 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,430 – 2,530 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 15,000 – 17,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,000 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,750 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,450 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,250 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,700 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,150 रुपये।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,150 (बिना जीएसटी के)

सोयाबीन दाना 7,500 – 7,550, सोयाबीन लूज 7,450 – 7,500 रुपये

मक्का खल 3,800 रुपये

भाषा राजेश राजेश महाबीर

महाबीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers