LJP की एक मात्र एमएलसी भाजपा में शामिल, कहा- पति के साथ मिलकर राज्य की प्रगति के लिए काम करेंगी | LJP's only MLC joins BJP Said- She will work with the husband for the progress of the state

LJP की एक मात्र एमएलसी भाजपा में शामिल, कहा- पति के साथ मिलकर राज्य की प्रगति के लिए काम करेंगी

LJP की एक मात्र एमएलसी भाजपा में शामिल, कहा- पति के साथ मिलकर राज्य की प्रगति के लिए काम करेंगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : February 22, 2021/7:10 pm IST

पटना, 22 फरवरी (भाषा) लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान को एकबार फिर उस समय झटका लगा जब उनकी पार्टी की बिहार विधान परिषद में एक मात्र सदस्या नूतन सिंह सोमवार को भाजपा में शामिल हो गईं ।

पटना स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और अपने पति एवं बिहार के मंत्री नीरज सिंह बबलू की मौजूदगी में नूतन सोमवार को इस दल में शामिल हुईं ।

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">भाजपा के प्रदेश
अध्यक्ष <a
href="https://twitter.com/sanjayjaiswalMP?ref_src=twsrc%5Etfw">@sanjayjaiswalMP</a>
जी, उपमुख्यमंत्री श्री <a
href="https://twitter.com/tarkishorepd?ref_src=twsrc%5Etfw">@tarkishorepd</a>
जी, मेरे पति माननीय मंत्री श्री <a
href="https://twitter.com/MLANirajBablu?ref_src=twsrc%5Etfw">@MLANirajBablu</a>
जी और तमाम वरिष्ठ नेतागण के उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता
ग्रहण की। लोजपा से बीजेपी में आने का एकमात्र वजह ये है की <a
href="https://t.co/glUL7Cp9WA">pic.twitter.com/glUL7Cp9WA</a></p>&mdash;
Nutan Singh MLC (@Nutansinghmlc) <a
href="https://twitter.com/Nutansinghmlc/status/1363872811991764995?ref_src=twsrc%5Etfw">February
22, 2021</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

Read More: गांव में नहीं है मुक्तिधाम, हरी फसल काटकर परिजनों ने किया अंतिम संस्कार

बिहार के पर्यावरण मंत्री और दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज सिंह बबलू सुपौल जिले के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हैं ।

भाजपा में शामिल होने के बाद नूतन जिनका बिहार विधान परिषद के सदस्य के तौर पर कार्यकाल इस साल जुलाई में समाप्त हो रहा है, ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि,‘‘ मेरे पति भाजपा में हैं। मुझे लगा कि अगर हम दोनों राज्य की प्रगति के लिए साथ काम करते हैं तो यह बेहतर होगा ।’’

Read More: अभिभाषण पर विपक्ष की तीर! बजट सत्र में किसका पलड़ा भारी रहने वाला है?

उल्लेखनीय है कि बिहार के हालिया विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड लोकजनशक्ति पार्टी में शामिल हुए रामेश्वर चैरसिया ने गत 17 फरवरी को लोजपा से इस्तीफा दे दिया था ।