भारतवंशी व्यक्ति की हत्या के मामले में लंदन पुलिस ने जांच शुरू की | London police launch probe into murder of Indian-born man

भारतवंशी व्यक्ति की हत्या के मामले में लंदन पुलिस ने जांच शुरू की

भारतवंशी व्यक्ति की हत्या के मामले में लंदन पुलिस ने जांच शुरू की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : September 30, 2020/2:30 pm IST

( अदिति खन्ना )

लंदन, 30 सितंबर (भाषा) लंदन पुलिस ने 17 साल पहले आठ लोगों द्वारा एक भारतवंशी पर हमले के मामले में फिर से जांच शुरू की है और कोई सुराग देने पर 20,000 पाउंड इनाम देने की घोषणा की है ।

अगस्त 2003 में एक्शन पार्क में हमले में राजेश राज वर्मा के मस्तिष्क को गंभीर नुकसान पहुंचा था और इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।

हालांकि, माथे पर वार के कारण वह पूरी तरह ठीक नहीं हुए और करीब 15 साल बाद मई 2018 में उनकी मौत हो गयी ।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वर्मा पर 2003 में हुए हमले और बाद में हुई उनकी मौत के बीच जुड़ाव के कारण लंदन पुलिस ने इस साल मार्च में मामले की जांच शुरू की ।

वर्ष 2003 में पुलिस ने जांच की थी लेकिन किसी भी संदिग्ध को गिरफ्तार नहीं किया ना ही किसी के खिलाफ आरोप दर्ज किए थे।

वर्मा की पत्नी ने रोमा वर्मा ने कहा कि हमले के बाद उनके परिवार पर गंभीर असर पड़ा । उन्होंने कहा, ‘‘जब हमारी जिंदगी में यह भूचाल आया उस वक्त हमारे 11 और 13 साल के दो बच्चे थे । हालांकि, परिवार के सभी लोगों ने उनकी पालन-पोषण में मदद की। ’’

पुलिस को भरोसा है कि हत्या मामले में सुराग देने के लिए कोई ना कोई व्यक्ति जरूर आगे आएगा।

भाषा आशीष नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)