‘रबड़ सोल’ वाले जूते पहनो, टर्निंग विकेटों पर सफलता के लिए अजहर की सीख | Azhar's learning to succeed on turning wickets: Wear 'rubber sol' shoes

‘रबड़ सोल’ वाले जूते पहनो, टर्निंग विकेटों पर सफलता के लिए अजहर की सीख

‘रबड़ सोल’ वाले जूते पहनो, टर्निंग विकेटों पर सफलता के लिए अजहर की सीख

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : February 26, 2021/11:59 am IST

नई दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) पूर्व भारतीय कप्तान और स्पिन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद अजहरूद्दीन का मानना है कि मोटेरा जैसी टर्निंग पिच पर रबड़ के तलवे (सोल) वाले जूते पहनना, सुनिश्चित फुटवर्क और शॉट का उचित चयन बल्लेबाजों के लिये सफलता की कुंजी होते हैं।

पढ़ें- अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की पाकिस्तानी हमशक्ल! तस्वीरें देख फटी रह जाएंगी आंखे

अजहर ने भारत की इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बड़ी जीत के बाद कई ट्वीट्स में दिलचस्प सुझाव साझा किये हैं। इस 58 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि ‘स्पाइक’ वाले जूतों के बजाय रबड़ के तलुवे वाले जूते पहनना बेहतर विकल्प हो सकता है।

पढ़ें- 2500 लेकर गुपचुप वाला देता था शादी करवाने का झांसा,…

अजहरूद्दीन ने ट्वीट किया, ‘‘बल्लेबाजी करते समय स्पाइक्स पहनने का कोई मतलब नहीं बनता। रबड़ के तलुवे वाले जूते बल्लेबाज की क्षमता को कम नहीं करते। मैंने टेस्ट क्रिकेट में मुश्किल पिचों पर कुछ ऐसी शानदार पारियां देखी हैं जो बल्लेबाजों ने रबड़ सोल वाले जूते पहनकर खेली थी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह तर्क दिया जाता है कि इससे बल्लेबाज विकेटों के बीच दौड़ लगाते समय फिसल सकता है लेकिन विंबलडन में सभी टेनिस खिलाड़ी रबड़ सोल वाले जूते पहनकर खेलते हैं। ’’

पढ़ें- सीएम बघेल ने दिल्ली में केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष…

भारत की तरफ से 1985 से 2000 के बीच 99 टेस्ट और 334 वनडे खेलने वाले अजहरूद्दीन ने कहा, ‘‘जिनका नाम जेहन में आता है उनमें सुनील गावस्कर, मोहिंदर अमरनाथ और दिलीप वेंगसरकर जैसे भारतीय ही नहीं बल्कि कई विदेशी खिलाड़ी जैसे विवियन रिचर्ड्स, माइक गैंटिंग, एलन बोर्डर, क्लाइव लॉयड और अन्य शामिल हैं। ’’

पढ़ें- टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी यूसुफ पठान ने क्रिके…

अजहर ने तीसरे टेस्ट मैच में बल्लेबाजों के आसानी से घुटने टेकने पर निराशा जतायी। उन्होंने कहा, ‘‘अहमदाबाद टेस्ट मैचों में बल्लेबाजों को घुटने टेकते हुए देखना निराशाजनक था। इस तरह के शुष्क और टर्निंग विकेटों पर शॉट का चयन और सुनिश्चित फुटवर्क सफलता की कुंजी होता है। ’’