उत्तराखंड में एमबीबीएस इंटर्न का स्टाइपेंड बढ़कर हुआ 17 हजार रुपये | MBBS intern stipend rises to Rs 17,000 in Uttarakhand

उत्तराखंड में एमबीबीएस इंटर्न का स्टाइपेंड बढ़कर हुआ 17 हजार रुपये

उत्तराखंड में एमबीबीएस इंटर्न का स्टाइपेंड बढ़कर हुआ 17 हजार रुपये

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : July 18, 2021/12:34 pm IST

देहरादून, 18 जुलाई (भाषा) कोविड-19 के प्रकोप से निपटने में चिकित्सकों के योगदान को देखते हुए उत्तराखंड राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस इंटर्न का वजीफा (स्टाइपेंड) बढ़ाकर 17,000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है ।

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में प्रस्ताव को रविवार को अपनी स्वीकृति दे दी । वर्तमान में राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस इंटर्न का स्टाइपेंड 7500 रुपये प्रतिमाह है ।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव को कम करने तथा पीड़ितों को त्वरित उपचार एवं आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में हमारे चिकित्सकों एवं पेरामेडिकल कर्मियों का योगदान सराहनीय रहा है ।

भाषा दीप्ति अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers