पाकिस्तान में हुआ था ‘महाशियां दी हट्टी’ (एमडीएच) के मालिक धर्मपाल गुलाटी का जन्म, निधन पर राष्ट्रपति समेत इन हस्तियों ने जताई शोक संवेदनाएं | MDH owner Monsieur Dharam Pal Gulati passes away

पाकिस्तान में हुआ था ‘महाशियां दी हट्टी’ (एमडीएच) के मालिक धर्मपाल गुलाटी का जन्म, निधन पर राष्ट्रपति समेत इन हस्तियों ने जताई शोक संवेदनाएं

पाकिस्तान में हुआ था ‘महाशियां दी हट्टी’ (एमडीएच) के मालिक धर्मपाल गुलाटी का जन्म, निधन पर राष्ट्रपति समेत इन हस्तियों ने जताई शोक संवेदनाएं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : December 3, 2020/7:08 am IST

नई दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) । भारत के मसाला किंग और एमडीएच मसाला के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का गुरुवार को शहर के अस्पताल में निधन हो गया।

सूत्रों ने बताया कि गुलाटी (97) का माता चनन देवी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

ये भी पढ़ें- बंद कमरे में मिली मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर की लाश, शरीर पर नहीं थे …

खबरों के मुताबिक उनका कोविड-19 संक्रमण के बाद का इलाज चल रहा था और गुरुवार सुबह हृदय गति रुकने से उनका निधन हुआ।

मसाला किंग के नाम से मशहूर गुलाटी को 2019 में देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।

उनका जन्म 27 मार्च 1923 को सियालकोट (अब पाकिस्तान में) में हुआ था और वह विभाजन के बाद भारत आ गए और दिल्ली में अपना व्यवसाय स्थापित किया।

‘महाशियां दी हट्टी’ (एमडीएच) की स्थापना उनके दिवंगत पिता महाशय चुन्नी लाल गुलाटी ने की थी।

 धर्मपाल गुलाटी गुलाटी रोजाना अल सुबह उठकर पंजाबी बीट्स पर डंबल से कसरत किया करते थे, आहार में फल खाते थे। इसके बाद सैर करने जाते थे, दिन में पराठे का स्वाद लेना नहीं भूलते थे, शाम को भी सैर पर जाते थे और फिर रात में मलाई और रबड़ी खाने का शौक रखते थे।

जानकारी के मुताबिक धर्मपाल 1500 रु लेकर पाकिस्तान से आए थे। इस रकम के कुछ हिस्से से उन्होंने एक तांगा खरीदा और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कुतुब रोड के बीच तांगा चलाया। कुछ दिनों बाद उन्होंने तांगा भाई को दे दिया और करोलबाग की अजमल खां रोड पर ही एक छोटा सी दुकान लगाकर मसाले बेचना शुरू किया। मसाले का कारोबार चल निकला और एमडीएच ब्रांड की नींव पड़ गई। इसका प्रचार भी उन्होंने खुद किया और 2000 करोड़ का बिजनेस फैलाया ।

ये भी पढ़ें- बस से आगे निकलने की कोशिश में ट्रक से टकरायी मोटरसाइकिल, एक व्यक्ति…

गुलाटी स्वयं अपने ब्रांड की पहचान थे और वर्षों तक एमडीएच मसाला के विज्ञापन खुद करते रहे। उनके निधन पर सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में शुभचिंतकों ने श्रद्धाजंलि दी।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘पद्म भूषण से सम्मानित, ‘महाशयां दी हट्टी’ (एमडीएच) के अध्यक्ष श्री धर्म पाल गुलाटी जी के निधन से दुःख हुआ। वे भारतीय उद्योग जगत के एक प्रसिद्ध व्यक्तित्व थे। समाज सेवा के लिए किये गए उनके कार्य भी सराहनीय हैं। उनके परिवार व प्रशंसकों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं।’’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘धर्म पाल जी बहुत ही प्रेरणादायक व्यक्तित्व थे। उन्होंने अपना जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’’
CM शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर और सचिन पायलट ने भी ट्वीट कर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की हैं।