विधायक विजय मिश्रा की सुनवाई अब आठ सितंबर को | MLA Vijay Mishra to be heard now on September 8

विधायक विजय मिश्रा की सुनवाई अब आठ सितंबर को

विधायक विजय मिश्रा की सुनवाई अब आठ सितंबर को

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : September 1, 2020/9:00 am IST

भदोही (उप्र) एक सितम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश की चित्रकूट जेल में बंद विधायक विजय मिश्रा की ज़मानत की अर्ज़ी पर अब आठ सितम्बर को जिला एवं सत्र न्यायलय में सुनवाई होगी। शासकीय अधिवक्ता ने इसकी जानकारी दी ।

जिला शासकीय अधिवक्ता दिनेश पांडेय ने मंगलवार को बताया की इससे पहले जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार की अदालत में एक सितम्बर को ज़मानत याचिका पर विचार किया जाना था,पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन से आज शोक में कचहरी बंद हो जाने से अदालत ने निषाद पार्टी से ज्ञानपुर के विधायक विजय मिश्रा की तरफ से दाखिल याचिका पर अब आठ सितम्बर की तारीख मुक़र्रर की है।

मिश्रा और उनकी पत्नी राम लली मिश्रा तथा बेटे विष्णु मिश्रा के खिलाफ उनके रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने चार अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद मिश्रा को मध्य प्रदेश के आगर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है ।

भदोही के पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह के मुताबिक मिश्रा की पत्नी और बेटे की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है।

उन्होंने बताया विजय मिश्रा पर पिछले सप्ताह विन्धयाचल तीर्थ क्षेत्र के पुजारी अवनीश मिश्रा ने रंगदारी का मामला दर्ज कराया है जिसको लेकर उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों की संख्या बढ़ कर 74 हो गई है।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक पूर्व में गुंडा अधिनियम और राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून भी विधायक पर लग चुका है।

भाषा सं जफर

रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)