कैपिटल बिल्डिंग में घुसने और हमलावरों का साथ देने के आरोपी सांसद ने इस्तीफा दिया, दोषी साबित होने पर हो सकती डेढ़ साल की कैद | MP accused of entering capitol and accompanying attackers resigns

कैपिटल बिल्डिंग में घुसने और हमलावरों का साथ देने के आरोपी सांसद ने इस्तीफा दिया, दोषी साबित होने पर हो सकती डेढ़ साल की कैद

कैपिटल बिल्डिंग में घुसने और हमलावरों का साथ देने के आरोपी सांसद ने इस्तीफा दिया, दोषी साबित होने पर हो सकती डेढ़ साल की कैद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : January 10, 2021/5:28 am IST

वाशिंगटन,10 जनवरी (एपी) । अमेरिका में वेस्ट वर्जीनिया राज्य के एक सांसद ने कैपिटल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) के निरुद्ध क्षेत्र में घुसने और हमलावरों का साथ देने के आरोप लगने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य डेरिक इवांस ने गवर्नर जिम जस्टिस को पत्र लिखकर कहा कि वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- गैस के सिलेंडर में आग लगने के बाद दुकान में विस्फोट, दो दमकलकर्मियों समेत सात लोग

इवांस (35) को शुक्रवार को गिरफ्तार किए जाने के बाद वेस्ट वर्जीनिया के हंटिंगटन में संघीय न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया। दोषी साबित होने पर उन्हें डेढ़ साल तक की कैद हो सकती है। उनपर निरुद्ध क्षेत्र में प्रवेश करने और नियम विरुद्ध आचरण के आरोप लगाए गए हैं।

इवांस ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा कि वह अपने आचरण की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं और इस्तीफा दे रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने कामों की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और यदि मेरी वजह से मेरे परिवार, मित्रों तथा वेस्ट वर्जीनिया के मेरे साथियों को किसी प्रकार का दुख पहुंचा हो अथवा असहज स्थिति का सामना करना पड़ा हो तो उसका मुझे खेद है।’’

ये भी पढ़ें- मां- बेटी ने पिया कीटनाशक, एक की मौत, सुसाइड नोट में बताई वजह

इवांस एक वीडियो में कैपिटल बिल्डिंग के दरवाजे पर लोगों की भीड़ के बीच शोरशराबा करते और अन्य लोगों के साथ अंदर घुसने की कोशिश करते नजर आते हैं।

इमारत में अंदर घुसने के बाद इवांस ने ‘कैपिटल रोटुंडा’ के चक्कर काटे जहां ऐतिहासिक तस्वीरें लगी हुई हैं।