मध्य प्रदेश : दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू | Madhya Pradesh: Counting begins for Damoh assembly bypoll

मध्य प्रदेश : दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू

मध्य प्रदेश : दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : May 2, 2021/3:53 am IST

दमोह (मप्र), दो मई (भाषा) मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को हुई मतगणना के बाद रविवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना यहां शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में रविवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई।

दमोह जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तरूण राठी ने बताया कि मतगणना कोविड-19 के तहत चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार की जा रही है।

राठी ने बताया कि चुनाव परिणाम दोपहर बाद मिलने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग और उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार चुनाव परिणाम के उपरांत विजय जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा।

दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को संपन्न हुए मतदान में 59.9 प्रतिशत मतदान हुआ था।

इस सीट पर दो महिलाओं सहित कुल 22 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें से मुख्य मुकाबला भाजपा के राहुल सिंह लोधी एवं कांग्रेस के अजय टंडन के बीच माना जा रहा है।

लोधी वर्ष 2018 में हुए चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गये थे, लेकिन पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने विधायक पद इस्तीफा दे दिया था और बाद में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये थे। इससे यह सीट खाली हो गई थी।

भाषा सं रावत

मनीषा सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)