महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने फिल्म, धारावाहिक निर्माताओं से वार्ता की | Maharashtra CM talks to film, serial makers

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने फिल्म, धारावाहिक निर्माताओं से वार्ता की

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने फिल्म, धारावाहिक निर्माताओं से वार्ता की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : April 4, 2021/10:41 am IST

मुंबई, चार अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच रविवार को फिल्म एवं टेलीविजन निर्माताओं ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ बैठक की और महामारी से निपटने के कदम में पूर्ण समर्थन की पेशकश की।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, हिंदी और मराठी फिल्म व टेलीविजन निर्माताओं के साथ हुई ऑनलाइन बैठक में मुख्यमंत्री ठाकरे ने उनसे सहयोग एवं सलाह मांगी।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को नाटक निर्माताओं, मल्टीप्लेक्स एवं एकल स्क्रीन मालिकों एवं जिम मालिकों से संवाद किया था और कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर उनकी राय जानी थी।

सिनेमा ऑनर्स ऐंड इग्ज़िबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष नितिन दतार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उन्होंने सुझाव दिया कि अगर सरकार इच्छा व्यक्त करे तो वह एकल स्क्रीन सिनेमाघरों के मालिकों से उनकी संपत्ति को कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्र के तौर पर इस्तेमाल करने लिए बात कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि महामारी और अन्य कई कारणों से ये सिनेमाघर बंद हैं।

भाषा धीरज नीरज

नीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)