महाराष्ट्र आबकारी विभाग ने 30 लाख रूपये मूल्य की शराब जब्त की, एक धरा गया | Maharashtra Excise Department seizes liquor worth Rs 30 lakh, one collapsed

महाराष्ट्र आबकारी विभाग ने 30 लाख रूपये मूल्य की शराब जब्त की, एक धरा गया

महाराष्ट्र आबकारी विभाग ने 30 लाख रूपये मूल्य की शराब जब्त की, एक धरा गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : January 8, 2021/11:20 am IST

ठाणे, आठ जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र आबकारी विभाग के कोंकण संभाग ने शुक्रवार को 30 लाख रूपये मूल्य की शराब जब्त की जिसे इस राज्य के रास्ते अन्य राज्य में ले जाया जा रहा था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य के आबकारी निरीक्षक आनंद कांबले ने बताया कि उड़न दस्ते की एक टीम ने तड़के मुम्बई-नासिक राजमार्ग पर एक होटल के समीप एक टैंपो को रोका और उसकी तलाशी लेने पर उसे शराब मिली जिसे नायलॉन की रस्सियों वाले बैग में छिपाकर रखा गया था।

कांबले ने बताया कि 30 लाख रूपये मूल्य की यह शराब दादर एवं नागर हवेली में बिक्री के लिए थी और उसे अवैध रूप से महाराष्ट्र लाया गया था। निरीक्षक के अनुसार अधिकारियों ने टैंपो ड्राइवर राजेश कुमार पंधारीलाल यादव (35) को गिरफ्तार कर लिया है और यह पता लगाया जा रह है कि यह शराब कहां से लायी गयी।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)