महाराष्ट्र: अस्पताल में कोविड-19 के चार मरीजों की मौत, ऑक्सीजन की कमी का आरोप | Maharashtra: Four Covid-19 patients killed in hospital, accused of lack of oxygen

महाराष्ट्र: अस्पताल में कोविड-19 के चार मरीजों की मौत, ऑक्सीजन की कमी का आरोप

महाराष्ट्र: अस्पताल में कोविड-19 के चार मरीजों की मौत, ऑक्सीजन की कमी का आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : April 26, 2021/12:52 pm IST

ठाणे, 26 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे के एक निजी अस्पताल में सोमवार को कोविड-19 के चार मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मरीजों के परिवार वालों ने ऑक्सीजन की कमी का आरोप लगाया है।

अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मृतकों की हालत गंभीर थी।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एवं राकांपा विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि राज्य सरकार ने अस्पताल में चार मरीजों की मौत के कारणों का पता लगाने के वास्ते एक समिति गठित की है।

अस्पताल का दौरा करने के बाद उन्होंने कहा, ”राज्य सरकार ने भिवंडी निजामपुर नगर निगम के आयुक्त पंकज अशिया को घटना की जांच करके रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।”

मरीजों की मौत के कारणों के संभावित कारणों के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि अस्पताल के आईसीयू में 35 मरीज भर्ती थे और अगर ऑक्सीजन आपूर्ति के बाधित होने को कारण मानें तो सभी मरीज प्रभावित होने चाहिए ना कि उनमें से केवल चार मरीज।

इस बीच, मृतकों के परिजन ने अस्पताल के गेट पर हंगामा किया और ऑक्सीजन की कमी को मौत का कारण करार दिया।

भाषा शफीक शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)